Uproar over Hathras incident: UP police accused of misconduct, TMC women leaders accused of tearing blouse: हाथरस कांड पर हंगामा: यूपी पुलिस पर बदसलूकी का आरोप, टीएमसी की महिला नेताओंने ब्लाउज फाड़ने का लगाया आरोप

0
364

हाथरस कांड पर अब सभी राजनीतिक दल आगे आ गए हैं। कल कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे थे जिस पर यूपी पुलिस ने उन्हेंग्रेटर नोयडा पर ही रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया। जब दोनों पैदल आगे जाने लगे तो उनके साथ बदसलूकी धक्कामुक्की हुई। बाद मेंउन्हें हिरासत में भी लिया गया। अब आज पश्चिम पंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस केनेताओं ने भी हाथरस पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने उन्हें गांव में अंदर जाने ही नहीं दिया। इस दौरान धक्कामुक्की में सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सड़क पर गिर पड़े तो टीएमसी की महिला सांसद प्रतिमा मंडल और ममता ठाकुर के साथ बदसलूकी पुलिस ने की। दोनो महिलाओं ने पुलिस ने ब्लाउज फाड़े जाने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें दिख रहा है कि डेरेक ओ’ब्रायन पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं उनके साथ पार्टी की महिला नेता भी हैं। पुरुष पुलिसकर्मीनेताओं को हटा रहे हैं जिसमें महिला न ेता भी हैं। इस दौराान टीएमसी के बड़े नेता डेरेक ओ’ब्रायन सड़क पर गिर पड़ते हैं। टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने कहा, ”हम पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस हमें नहीं जाने दे रही थी। हमने जाने की कोशिश की, महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठी भी चलाई। वह गिर पड़ीं। पुरुष पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुआ। यह शर्मनाक है।” बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने मृतक पीड़िता के गांव को सील कर दिया है और वहां ंमीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं है।