Haryana News: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने पर बवाल

0
102
Haryana News: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने पर बवाल
Haryana News: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने पर बवाल

सरकार ने पब्लिसिटी विंग के ओएसडी गजेंद्र फोगाट से सरकारी आॅफिस खाली कराया
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने बैन करने के बाद से मचा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। गाने बैन करने के फैसले के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स मासूम शर्मा के समर्थन में उतर आए है। वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी पब्लिसिटी विंग के ओएसडी गजेंद्र फोगाट का चंडीगढ़ में सरकारी आॅफिस खाली करवा दिया है।

सचिवालय में 33 नंबर रूम अब मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे को दिया गया है। वहीं जब मंत्री अरविंद शर्मा से पब्लिसिटी विंग के ओएसडी गजेंद्र फोगाट को लेकर सवाल किया तो उन्होंने हंसकर कहा कि छोड़िए, बजट से रिलेटेड बात करिए।

हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता: अरविंद शर्मा

इस विवाद में मंत्री और डिप्टी स्पीकर की भी एंट्री हो गई। रविवार को गोहाना में गन कल्चर के गाने बैन करने पर पूछे गए सवाल पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि गानों को बैन करना सही है या गलत है यह पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट का काम है। उन्हें ही देखना होता है कि गाने की लैंग्वेज क्या है और यह गाना कैसा है? बदमाशी के गानों का मतलब ये नहीं है कि वो बदमाशी कर रहे हैं या बदमाशी को बढ़ावा दे रहे हैं। हरियाणा का नौजवान कड़क म्यूजिक सुनना चाहता है और अलग-अलग तरीके से हमारे गायक इन गानों को गा रहे हैं।

फूहड़ गीत समाज के लिए गलत: कृष्ण मिड्ढा

जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि अकेले मासूम शर्मा की बात नहीं है। गंदे गाने कोई भी गाता हो, उस पर रोक लगनी चाहिए। समाज के अंदर ऐसे गाने नहीं बनाने चाहिए, जिससे संस्कारों को नुकसान पहुंचे। कोई फूहड़ गीत है तो वह समाज के लिए गलत है। जो भी गा रहा है, उसे देखना चाहिए।

भिवानी में अमित सैनी रोहतकिया को गाना 302 गाने से रोका

वहीं भिवानी में एक कार्यक्रम में सिंगर अमित सैनी रोहतकिया का 302 गाना आयोजकों ने ही बीच में रुकवा दिया। आयोजकों ने रोहतकिया के कान में जाकर कुछ कहा, जिसके बाद रोहतकिया ने ऊख बॉय को कहकर गाना रुकवा दिया।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : विरोधी पार्टियों की आवाज दबा रही भाजपा : मान