Uproar in the Lok Sabha on Rahul Gandhi’s statement, BJP women MPs jointly attacked Rahul Gandhi: राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा, भाजपा महिला सांसदों ने मिलकर बोला राहुल गांधी पर हमला

0
214

नई दिल्ली। लोकसभा के शीतकालीन सत्र का आज का दिन बेहद गर्म रहा। संसद में राहुल गांधी को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने हमला बोला। भाजपा महिला सांसदों की मांग थी कि राहुल गांधी अपने बयान पर माफी मांगे साथ ही उन्होंने कांग्रेस से उन्हें दंडित करने की भी मांग की। आज भाजपा सदस्यों ने संसद में हंगामा किया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बलात्कार पर एक कथित टिप्पणी पर माफी की मांग की। हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया जबकि जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई भाजपा महिला सांसदों ने जमकर हंगामा किया। उन सबकी अगुवाई स्मृति ईरानी कर रहीं थीं। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल आरंभ होने के साथ ही भाजपा की कई महिला सदस्य अपने स्थान पर खड़ी हो गईं और राहुल गांधी से माफी की मांग करने लगीं। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि पहली बार किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है। यह भारत की महिलाओं और देश का अपमान है।

राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। दरअसल राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में अपने बयान में कहा कि आज मोदी सरकार में मेक इन इंडिया को रेप इन इंडिया बन गया है। राहुल के इस बयान के बाद भाजपा के कई अन्य मंत्रियों और सदस्यों ने भी राहुल गांधी से माफी की मांग की। कांग्रेस सदस्य भी नारेबाजी कर रहे थे और पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी यह शिकायत करते नजर आए कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। दोनों पक्षों की नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदस्यों से सीटों पर जाने और प्रश्नकाल चलाने देने का आग्रह किया। हालांकि हंगामा थमता नहीं देख लगभग 11:30 बजे उन्होंने सदन की बैठक को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो बीजेपी सांसदों का हंगामा जारी रहा।