Parliament Winter Session : संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

0
142
Parliament Winter Session : संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित
Parliament Winter Session : संसद में हंगामा, कार्यवाही स्थगित

विपक्ष ने अदाणी, संभल मुद्दे पर सरकार को घेरा तो भाजपा ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

Parliament Winter Session (आज समाज), नई दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत होते ही हंगामा हो गया। इसी हंगामें के बीच पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। आज जैसे ही संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने जहां अदाणी और संभल मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए नारेबाजी शुरू कर दी वहीं भाजपा व उसके सहयोगी दलों ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

इसके बाद संसद ने दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमने भारतीय संविधान को अपनाने की एक सदी की चौथी तिमाही में प्रवेश करके अपना वर्तमान सत्र शुरू किया। पूरे सप्ताह सदन में कामकाज नहीं हो सका। किसी को भी सदन को ठप नहीं करना चाहिए।

हंगामे की भेंट चढ़ा अब तक का सत्र

ज्ञात रहे कि संसद का शीतकालीन सत्र का यह तीसरा सप्ताह है और संसद की ज्यादात्तर कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ी है। सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए हंगामा और नारेबाजी करते रहे हैं जिसके चलते ज्यादात्तर समय संसद के दोनों सदनों के सभापतियों ने कार्यवाही को स्थगित करना ही उचित समझा है।

ये भी पढ़ें : Weather Update Today : मैदानों में बारिश, पहाड़ों में गिरी बर्फ

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में दहशत, दो स्कूलों में बम की धमकी