पाकिस्तान। जब से भारत सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है तब से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोे कश्मीर मसले को लेकर संसद का संयुक्त सत्र बुलाया हुआ था जिसमें उन्हें घाटी को लेकर बातचीत करनी थी लेकिन वह संसद से अनुपस्थित रहे। जिसका विपक्ष ने विरोध किया। सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले ही रुक गई क्योंकि अध्यक्ष उठकर चले गए। बहरहाल, इमरान खान संसद पहुंचे और इस मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम कश्मीर मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाएंगे और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बताएंगे कि भारत में अल्पसंख्यकों पर भाजपा की रेसिस्ट विचारधारा किस तरह थोपी जा रही है।