लोगों ने गाड़ी व बुलेट सवार पुलिस कर्मियों को घेरा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले में एक गाड़ी व बुलेट सवार पुलिस कर्मियों को लोगों ने घेर लिया। गाड़ी सवार पुलिस कर्मी ने बेल्ट नहीं लगाई हुई थी व बुलेट सवार पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। इस दौरान लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। लोगों का कहना था कि अगर वे गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट न लगाए और न ही बाइक चलाते समय हलमेट पहने तो उनका चालान कर दिया जाता है।
लेकिन अब पुलिस वाले खुद यातायात के नियमों की अवहेलना कर रहे है तो इनका चालान को करेगा। लोगों ने कहा कि नियमों की पालना करवाने वाले खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। नियम तो सभी के लिए बराबर है। घटना कैथल स्थित हाबड़ी मोड की है। काफी देर तक हंगामा होने के बाद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।
गौरतलब है कि कैथल की पूंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने पिछले दिनों मंच से ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे कि बुलेट बाइक से जो युवक पटाखे बजाते हैं और लड़कियों का पीछा करते हैं उनके चालान किए जाएं। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान करने शुरू कर दिए। पुलिस की इसी कार्रवाई को लेकर आज लोगों का गुस्सा फूट गया।
लोगों ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि विधायक सतपाल जांबा ने पुलिस को आमजन के चालान करने को बोल दिया, लेकिन पुलिसवालों के चालान कौन करेगा। कानून सब के लिए एक है। दो ये दोहरा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…