Kaithal News: कैथल में पुलिस कर्मी के सीट बेल्ट व हलमेट नहीं पहनने पर हंगामा

0
128
कैथल में पुलिस कर्मी के सीट बेल्ट व हलमेट नहीं पहनने पर हंगामा
Kaithal News: कैथल में पुलिस कर्मी के सीट बेल्ट व हलमेट नहीं पहनने पर हंगामा

लोगों ने गाड़ी व बुलेट सवार पुलिस कर्मियों को घेरा
Kaithal News (आज समाज) कैथल: जिले में एक गाड़ी व बुलेट सवार पुलिस कर्मियों को लोगों ने घेर लिया। गाड़ी सवार पुलिस कर्मी ने बेल्ट नहीं लगाई हुई थी व बुलेट सवार पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था। इस दौरान लोगों ने काफी देर तक हंगामा किया। लोगों का कहना था कि अगर वे गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट न लगाए और न ही बाइक चलाते समय हलमेट पहने तो उनका चालान कर दिया जाता है।

लेकिन अब पुलिस वाले खुद यातायात के नियमों की अवहेलना कर रहे है तो इनका चालान को करेगा। लोगों ने कहा कि नियमों की पालना करवाने वाले खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। नियम तो सभी के लिए बराबर है। घटना कैथल स्थित हाबड़ी मोड की है। काफी देर तक हंगामा होने के बाद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया।

पुलिसवालों के कौन करेगा चालान

गौरतलब है कि कैथल की पूंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने पिछले दिनों मंच से ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए थे कि बुलेट बाइक से जो युवक पटाखे बजाते हैं और लड़कियों का पीछा करते हैं उनके चालान किए जाएं। जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान करने शुरू कर दिए। पुलिस की इसी कार्रवाई को लेकर आज लोगों का गुस्सा फूट गया।

लोगों ने पुलिस कर्मचारियों से कहा कि विधायक सतपाल जांबा ने पुलिस को आमजन के चालान करने को बोल दिया, लेकिन पुलिसवालों के चालान कौन करेगा। कानून सब के लिए एक है। दो ये दोहरा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: UP tension News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हंगामा, वाहन फूंके, लाठीचार्ज