Aaj Samaj (आज समाज), Uproar In Air India Flight, मुंबई: एयर इंडिया की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी ही पत्नी का गला दबाने की कोशिश की। अमेरिका के नेवार्क से मुंबई आ रहे एयर इंडिया के विमान में यह वाकया हुआ है। बाद में सामने आया कि व्यक्ति पैनिक अटैक आया था जिसके बाद उसने हंगामा किया। फ्लाइट में सफर कर रहे एक अन्य यात्री प्रवीण तोनेस्कर ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।
क्रू सदस्यों ने किसी तरह यात्री को काबू किया
क्रू सदस्यों ने किसी तरह यात्री को काबू किया। जिसके बाद emas168 फ्लाइट तय समय पर सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट पर उतर सकी। जानकारी के अनुसार बिजनेस क्लास में सफर कर रहे मुंबई बिजनेसमैन ने नेवार्क से विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हंगामा ही शुरू कर दिया। वह चिल्लाया और फ्लाइट को उतारने की मांग करने लगा। जब क्रू के सदस्यों और उसकी पत्नी ने व्यक्ति को समझाने की कोशिश की तब उसने पत्नी का ही गला दबाने की कोशिश की।
डाक्टर की मदद से इंजेक्शन लगाकर बेहोश करना पड़ा
क्रू के सदस्यों ने फ्लाइट में मौजूद डॉक्टर की मदद से यात्री को काबू किया और इंजेक्शन लगाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद विमान ने तय समय पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग की। जिस व्यक्ति ने हंगामा किया, उसकी पत्नी ने बताया कि उसके पति को पैनिक अटैक आते हैं और बीते कुछ दिनों से वह अपनी दवाएं भी नहीं ले रहे।
क्रू मेंबर्स ने शानदार काम किया : प्रवीण तोनेस्कर
शिकायतकर्ता प्रवीण ने बताया कि विमान के क्रू मेंबर्स ने शानदार काम किया और बड़ी मुश्किल से विमान में मौजूद डॉक्टर की मदद से उसे काबू किया। प्रवीण ने कहा कि क्रू के सदस्यों ने बहुत धैर्य का परिचय दिया और घटना के बाद उन्होंने बिना थके बाकी सदस्यों का भी पूरा ध्यान रखा। एयर इंडिया ने भी प्रवीण के ट्वीट पर रिप्लाई किया है और उनके क्रू के सदस्यों की तारीफ के लिए प्रवीण को धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़ें : Multilateral Summits में भाग लेने के लिए पीएम मोदी जापान रवाना, हिरोशिमा में होगा जी7 शिखर सम्मेलन
यह भी पढ़ें : Plum Benefits: कई गुणों से भरपूर है आलू बुखारा, ऐसे खाएं या जूस बनाकर पिएं, हमेशा रहेंगे फिट
यह भी पढ़ें : Cannes 2023 Update: कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय के सिल्वर व ब्लैक कलर के गाउन और हाई हील्स लुक ने उड़ाए फैंस के होश