भाजपा सीएम तो आम आदमी पार्टी पीएम आवास को लेकर लगा रही आरोप
Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही दिल्ली की सियासत में एकदम से गर्मी आ गई है। एक तरफ जहां भाजपा पिछले कई महीने से दिल्ली सीएम आवास को लेकर आम आदमी पार्टी पर लगातार हमलावर दिखाई दे रही है तो वहीं पिछले कुछ दिन से आप नेताओं ने भी पीएम आवास को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। यहां तक की आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज पीएम आवास देखने के लिए पीएम आवास के बाहर पहुंच गए जहां उन्हें पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद दोनों नेता वहीं धरने पर बैठ गए।
आप सांसद ने दी भाजपा को चुनौती
आप सांसद संजय सिंह ने 2700 करोड़ रुपये में बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलीशान राजमहल को भाजपा को दिखाने की चुनौती दी। संजय सिंह ने भाजपा से मांग की है कि वह पीएम का राजमहल दिखाएं। संजय सिंह ने कहा था कि वे आज मीडिया के साथ पहले मुख्यमंत्री आवास जाएंगे। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह की मुख्यमंत्री आवास के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग लगा दी गई और भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज धरने पर बैठ गए।
संजय सिंह ने ये आरोप लगाए
संजय सिंह ने कहा कि आज भाजपा ने हमें रोककर साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री आवास में 12-12 करोड़ की गाड़ियां, 5,000 सूट, 200 करोड़ के झूमर, लाखों के पेन और करोड़ों की कालीनें हैं।संजय सिंह का आरोप है कि पीएम मोदी के 2,700 करोड़ रुपये में बने राजमहल में 300 करोड़ की कालीन बिछी हुई है, 200 करोड़ का झूमर लगा है और वह 10-10 लाख के पेन, 6,700 जोड़ी जूते व 5,000 सूट का इस्तेमाल करते हैं। हम यह चाहते हैं कि दिल्ली और देश के लोगों को सच्चाई पता पता चले।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : 6 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, आज घने कोहरे का अलर्ट
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस