प्रवीण वालिया, करनाल :
वित्त विभाग की सचिव सोफिया दहिया ने कहा कि परिवार पहचान पत्र पर परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर होना और इसे पोर्टल पर अपलोड करना अति अनिवार्य है। सभी जिले इस कार्य में तेजी लाए। वह शुक्रवार को डीसी के माध्यम से चंडीगढ़ मुख्यालय से प्रदेश के परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रही थी।
सचिव ने कहा कि परिवार पहचान पत्र मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी योजना है ,जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई। सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति व परिवार को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए जिन परिवार पहचान पत्रो के रिहायशी पते की वेरिफिकेशन अब तक नहीं हुई हैं, उनके वेरिफिकेशन का कार्य घर घर जाकर सक्षम युवा के माध्यम से जल्द से जल्द पूरा करवाए। बैठक में करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त एवं परिवार पहचान पत्र के नोडल अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि रिहायशी पते की वेरिफिकेशन के लिये सक्षम युवा की तैनाती की जा रही हैं और तेजी से यह कार्य जिले में पूरा कर लिया जायेगा। परिवार पहचान पत्र में शत प्रतिशत हस्ताक्षर करवा अपलोड करवाने का काम भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा। इस मौके पर डी आर ओ श्याम लाल, डी आई ओ महिपाल सीकरी , पी ओ संगीता मेहता, सी एस सी के जिला प्रबंधक विनोद कुमार, पी ओ प्रवीण मोर सहित अन्य उपस्थित रहे।