UPI Cash: इस तरीके से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से निकालें कैश

0
164
UPI Cash: इस तरीके से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से निकालें कैश
UPI Cash: इस तरीके से बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से निकालें कैश
नई दिल्‍ली, UPI Cash Withdrawal ATM: डिजिटल दौर में हर कोई ऑनलाइन लेन देन कर रहा है। लेकिन काफी बार ऐसा हैं कि लोगों कैश की आवश्यकता होती है। जिसके लिए लोग एटीएम में लाइन लगातकर खड़े होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना एटीएम कार्ड यानिकि डेबिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं।
अगर नहीं पता हैं तो आज हम इस लेख के जरिए इस खास सुविधा के बारे में विस्तार से बताते हैं। अगर आप इस खास सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सिर्फ मोबाइल फोन होना चाहिए। जिसके बाद आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। बिना स्मार्टफोन के आप सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

अब सवाल उठता है कि यूपीआई एटीएम से कितना कैश निकाल सकते हैं। साधारणतया सभी यूजर्स UPI के जरिए से 10 हजार रुपये तक कैश आसानी से निकाल सकते हैं। लेकिन इस सुविधा में यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट और बैंक के जरिए तय की गई लिमिट पर डिपेंड करता है।

सुविधा से मिलने वाले लाभ

आपको बता दें यूपीआई से पैसे निकालने का प्रोसेस काफी आसान है। इसके साथ आपको डेबिट कार्ड साथ में रखने की आवश्यकता भी नहीं होती है। बहराल ये सुविधा आपको केवल उन एटीएम में मिलेगी जो कि यूपीआई को सपोर्ट करते हैं।

सबसे पहले एटीएम पर आप यूपीआई कैश विड्रॉल वाले ऑप्शन का चुनाव करें। इसके बाद अब आपको जितनी रकम की आवश्यकता है वह आप दर्ज करें। अब आपको डिस्प्ले पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। इसके बाद यूपीआई पिन को डालना होगा। यूपीआई पिन डालने के बाद कैश एटीएम से निकाल आएगा।