Upgrade ESI Dispensary to Hospital Jind अर्बन एस्टेट स्थित ईएसआई डिस्पैंसरी को अस्पताल में अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू

0
285
Upgrade ESI Dispensary to Hospital Jind

आज समाज डिजिटल,जींद:

Upgrade ESI Dispensary to Hospital Jind: जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा द्वारा स्वास्थ्य बेड़े को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के चलते अब अर्बन एस्टेट स्थित ईएसआई डिस्पैंसरी को ईएसआई अस्पताल में अपग्रेड किए जाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मांग की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री विधायक की मांग को त्वज्जो देते हुए उनकी मांग पर निदेशक, ईएसआई स्वास्थ्य संरक्षण हरियाणा ने ईएसआई डिस्पैंसरी को अपग्रेड करने के लिए पत्र भेज दिया था। जिसमें कहा गया है कि विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा से प्राप्त पत्र दिनांक 02-03-2022 की प्रति भेजते हुए निर्देश दिए जाते हैं कि ईएसआई डिस्पैंसरी जींद को 30 बिस्तिरीय ईएसआई अस्पताल में अपग्रेड करने के लिए ईएसआईसी नॉमर्स अनुसार पूर्ण प्रस्ताव सात दिन में मुख्यालय भिजवान सुनिश्चित किया जाए। अर्बन एस्टेट स्थित डिस्पैंसरी इस समय किराये की बिल्डिंग में चल रही है।

विधायक ने सीएम के समक्ष रखी थी मांग Upgrade ESI Dispensary to Hospital Jind

Upgrade ESI Dispensary to Hospital Jind

विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि अर्बन एस्टेट स्थित डिस्पैंसरी को अपग्रेड करवाने के लिए उनके पिता स्व. डा. कृष्ण मिड्ढा ने अपग्रेड करवाने के लिए पुरजोर से मांग उठाई थी। क्योंकि उनके पिता का सपना था कि उपचार के अभाव में लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष मांग भी रखी थी। ईएसआई कार्ड धारक यहां विभिन्न तरीकों से उपचार करवा पाते हैं। लंबे समय से यहां व्यवस्थाएं बनाए जाने की मांग जींद के लोगों द्वारा की जा रही थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी मांग पर सहमति दी और अब इस डिस्पैंसरी को अपग्रेड करने को लेकर अब प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि इस डिस्पैंसरी में न तो मरीज भर्ती की कोई सुविधा है और न ही विशेषज्ञ चिकित्सक की कोई सुविधा है। जिससे मरीजों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ता था साथ ही सरकार को उनके इलाज के लिए अपने खाते से निजी अस्पतालों को भी भुगतान करना पड़ता था।

ईएसआई डिस्पैंसरी को 30 बिस्तिरीय ईएसआई अस्पताल में अपग्रेड की होगी प्रकिया Upgrade ESI Dispensary to Hospital Jind

ऐसे में मरीजों के हितों को देखते हुए ईएसआईसी द्वारा इंडोर तथा विशेषज्ञों की सुविधाएं देने के लिए इस डिस्पैंसरी को अपग्रेड किया जा रहा है। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जब यह डिस्पैंसरी अपग्रेड हो जाएगी व ईएसआई अस्पताल खोलने से न केवल जींद में ही बल्कि निकटतम कई जिलों के मरीजों को कई प्रकार की विशेषज्ञ सुविधाएं यहां दी जा सकेंगी। इनमें मेडिसन सर्जरी, स्त्री एवं प्रसुति (डिलीवरी), हड्डी रोग, बाल रोग तथा इमरजेंसी उपचार हो सकेगा। इससे सरकार द्वारा प्राइवेट अस्पताल में किए जा रहे खर्चे को भी बचायाा जा सकेगा तथा मरीजों की सरकार के प्रति सकारात्मक सोच भी दृढ होगी। विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए वो लगातार प्रयासरत हैं।