Harley Davidson X440: अपडेटेड हार्ले डेविडसन X440 भारत में लॉन्च

0
33
Updated Harley Davidson X440 launched in India
Updated Harley Davidson X440 launched in India

नई दिल्ली, Harley Davidson X440: हार्ले डिविडसन ने भारतीय बाजार में अपडेटेड ‘हार्ले डेविडसन X440’ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक को 3 नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिससे अब इसमें 7 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। अमेरिकी ब्रांड ने बाइक में नए कलर के साथ फ्यूल टैंक पर नया 3D बेज भी दिया है। ये हार्ले डेविडसन की पहली मेड-इन-इंडिया बाइक है, कंपनी ने जिसे हीरो मोटरकॉर्प के साथ पार्टनरशिप के तहत बनाया है। बाइक हीरो के ही डीलरशिप से बेजी जाती है।

सिल्वर कलर में नया 3D लोगो मिलेगा

हार्ले ने मिड-स्पेक X440 वैरिएंट के लिए दो नए कलर- मस्टर्ड यलो और गोल्डफिश कलर दिया है। कंपनी ने इस वैरिएंट को विविड नाम दिया है। इसमें फ्रंट और रियर फेंडर पर मस्टर्ड यलो कलर दिया है। इसके अलावा टैंक पर मस्टर्ड यलो कलर के साथ सिल्वर कलर का हार्ले डेविडसन लोगो मिलेगा। कंपनी ने बाइक के ‘S’ वैरिएंट को एक नए बाजा ऑरेंज कलर में पेश किया है, लेकिन इसमें नई सिल्वर बैजिंग नहीं है। इसके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं है। इसकी कीमत डेनिम बेस वैरिएंट में 2.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 2.80 लाख रुपए तक जाती है। हार्ले-डेविडसन X440 का मुकाबला, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड हंटर, रॉयल एनफील्ड मीटियोर, होंडा CB350, होंडा CB350 RS, बेनेली इम्पीरियल 400 और ट्रायम्फ स्पीड 400 को भी ये बाइक टक्कर देती है।

डिजाइन

न्यू हार्ले-डेविडसन X440 में स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, LED DRLs के साथ गोल हेडलाइट, हेडलाइट के ऊपर राउंड स्पीडो मीटर, चौड़े हैंडल बार के साथ इंडिकेटर्स और मिरर्स दिए गए हैं। हेडलाइट में रिंग जैसा LED प्रोजेक्टर दिया गया है, जिसके ऊपर हार्ले-डेविडसन लिखा हुआ है। इसके साथ ही सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

इंजन

कंपनी ने हार्ले-डेविडसन X440 में 440CC का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। यह इंजन 27hp की पॉवर और 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन E20 पेट्रोल के अनुसार बनाया गया है।

ब्रेकिंग और फीचर्स

हार्ले-डेविडसन X440 के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम के साथ डुअल-चैनल ABS (फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक) दिया गया है। यह प्रीलोड-एडजस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ आती है। इसके साथ फ्रंट व्हील 18 इंच का है और रियर व्हील 17 इंच का है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन, कॉल और मैसेज को मैनेज करने वाली एक TFT यूनिट दी गई है। इसके अलावा एक USB चार्जिंग सॉकेट भी दिया गया है।