आज समाज डिजिटल, Upcoming Phones In February 2023 : यदि आप फरवरी में एक बेहतर स्मार्टफोन लेने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस साल फरवरी में कई फोन पेश होने जा रहे हैं। इनमें से कुछ फोन भारत तो कुछ ग्लोबल मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं। आइए जानते हैं फरवरी 2023 में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन की सूची और उनके मुख्य फीचर्स

Samsung Galaxy S23 Series

Samsung Galaxy S23 सीरीज में तीन स्मार्टफोन को पेश किया जा सकता है, जिसमें टॉप एंड स्मार्टफोन Samsung S23 Ultra फोन होंगे। सैमसंग के अल्ट्रा वेरिएंट को लेकर कई जानकारी सामने आ चुकी हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है कि इस मोबाइल में 30X Zoom मिलेगा, जो इसका अट्रैक्टिव प्वाइंट है।

OnePlus 11 Series

OnePlus फरवरी में अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगी। अभी तक सामने आई लीक्स के मुताबिक, 7 फरवरी को कंपनी इस सीरीज के तहत OnePlus 11 5G, OnePlus 11R 5G और एक टैबलेट लॉन्च करने जा रही है।

OPPO Reno 9

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपनी Reno 9 सीरीज के स्मार्टफोन को 28 फरवरी को लॉन्च कर सकती है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का माइक्रो लेंस मौजूद होगा, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 28-30 हजार रुपये हो सकती है, जिसमें 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

IQOO NEO 7 5G

iQOO 16 फरवरी को iQOO NEO 7 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस मोबाइल में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे। इसमें इंडिया का पहला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 12GB Ram तक का ऑप्शन देखने को मिलेगा। यह फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है।

Poco X5 Pro (Upcoming Phones In February 2023)

Poco 6 फरवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Poco X5 Pro होगा। हालांकि अभी कंपनी ने तारीख का ऐलान नहीं किया है। यह 25 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च होगा। इसमें बैक पैनल पर 64MP का ट्रिपल कैमरा दिया है। इसके नए पोस्टर में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंडया को दिखाया है।

ये भी पढ़ें : इंटरनेट पर इन चीजों को मत करें सर्च, हो सकती है 7 साल से ज्यादा की कैद और लाखों का जुर्माना

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 सीरीज की शुरूआत 79,999 रुपये से, 1 फरवरी को होगी लॉन्चिंग

ये भी पढ़ें :  ट्विटर पर नहीं दिखेंगे विज्ञापन, मस्क ने कहा- कंपनी ला रही नया सब्सक्रिपशन प्लान

ये भी पढ़ें : अपने फोन से तुरंत डिलीट करें ये 5 एंड्राएड ऐप्स, अकाउंट हो जाएगा पूरा खाली

ये भी पढ़ें : आज ही खरीद लें टाटा मोटर्स की ये गाड़ियां, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे दाम

Connect With Us: Twitter Facebook