UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप

0
17
UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप
UP Women Commission: जिम व योग सेंटर में लगाने होंगे महिला ट्रेनर, पुरुष ट्रेलर नहीं ले सकेंगे महिलाओं का नाप

UP Women Commission, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिम और योग सेंटरों में  महिला ट्रेनरों की नियुक्ति जरूरी कर दी गई है। साथ ही पुरुष टेलरों के भी महिलाओं का नाप लेने पर प्रतिबंध का ऐलान किया गया है। प्रदेश महिला आयोग ने कानपुर के एकता हत्याकांड के बाद यह कड़ा निर्णय लिया है। पिछले माह 28 अक्टूबर को महिला आयोग की बैठक में निर्णय लेने के बाद प्रदेश के सभी जिलों के एसपी व डीएम को आदेश लागू करने के निर्देश दिए हैं।

  • कानपुर के एकता हत्याकांड के संज्ञान में लिया फैसला

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा है कि जिम व योग सेंटरों के अलावा कोचिंग सेंटरों में भी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। आयोग ने कहा है कि पार्लर में लड़कियों के ड्रेव व मेकअप के लिए भी महिला होना अनिवार्य है। साथ ही महिलाओं के विशेष कपड़े बेचने वाली दुकानोें या स्टोर्स में भी महिला कर्मी रखने के आयोग ने निर्देश दिए हैं।

जानिए क्या कानपुर एकता हत्याकांड

गौरतलब है कि कानपुर स्थित डीएम आवास कैंपस में पिछले महीने कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता का दफन किया शव मिला था। घटना 27 अक्टूबर की है। जांच में सामने आया था कि जिम ट्रेनर विमल सोनी  ने चार महीने पहले एकता का अपहरण कर लिया था और उसके बाद कार में हत्या कर उसका शव डीएम आवास कैंपस में दफना दिया।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से आरोपी ने आइडिया लेकर शव को हाई सिक्योरिटी वाली जगह दफनाने का निर्णय लिया था। पुलिस ने 26 अक्टूबर को विमल सोनी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में वह टूट गया। विमल ने बताया कि उसने 24 जून को एकता की हत्या कर दी थी।

महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने बताया, एकता हत्याकांड के बाद जब ऐसी घटनाओं का कारण जानने की कोशिश की गई तो सामने आया कि इस तरह की वारदातों का लिंक बुटीक, ब्यूटी पार्लर व जिम से है। जिम में महिलाओं के 99 प्रतिशत ट्रेनर पुरुष हैं।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Elections: धुले में गरजे पीएम मोदी, दिया नया नारा, ‘एक हैं तो सेफ हैं’