UP Wolf Attack: बहराइच जिले में भेड़िये ने फिर बच्ची पर किया हमला

0
218
UP Wolf Attack बहराइच जिले में भेड़िये ने फिर बच्ची पर किया हमला
UP Wolf Attack बहराइच जिले में भेड़िये ने फिर बच्ची पर किया हमला

Uttar Pradesh Bahraich News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों के हमले कम नहीं हो रहे हैं। पिछले कल रात को जिले के गिरधरपुर पंढवा गांव में भेड़िये ने उस समय 6 साल की मासूम अफसाना पर हमला कर दिया, जब वह अपनी बहन के साथ घर के अंदर सो रही थी। हालांकि बहन की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया, जिसके बाद भेड़िया वहां से भाग गया।

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम भेड़िए को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। उसके लोकेशन भी मिल रहे थे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। प्रशासन भी पूरे इलाके में लगातार पेट्रोलिंग कर रहा था। भेड़िया इतना बेखौफ कि अफसाना पर हमला करने के बाद उसके घर के ठीक पीछे वाले घर पर वह हमला करने वाला था, लेकिन गांव वाले लगातार पहरेदारी कर रहे थे, जिसकी वजह से उसे भागना पड़ा।

अफसाना अस्पताल में भर्ती है। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि अफसाना की हालत ठीक है। बता दें कि सबसे पहले बीती रात मैकिपुरवा गांव के छोटे लाल जायसवाल के घर पर आदमखोर भेड़िये ने 4 बार हमला किया। एक बार तो घर की सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर छत पर पहुंच गया था।

घर के मासूम बच्चे छत पर सोते हैं। बड़े बुजुर्ग रात सो नहीं रहे थे, अभी वे लेटे थे। उन्होंने भेड़िए को देख शोर मचाया। उसके बाद भी भेड़िया भाग नहीं रहा था। शोर मचाने के बाद गांव में पहरेदारी देने वाले लोग पहुंचे और उसके बाद भेड़िया वहां से भागा। इसके  थोड़ी ही देर बाद मैकिपुरवा गांव से तकरीबन 7 किमी की दूरी पर गिरधरपुर पंढवा गांव में आदमखोर भेड़िया ने 6 साल की मासूम पर हमला कर दिया।