UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, शीतलहर ने तोड़ा 20 वर्ष का रिकार्ड

0
185
UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, शीतलहर ने तोड़ा 20 वर्ष का रिकार्ड
UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई गलन, शीतलहर ने तोड़ा 20 वर्ष का रिकार्ड
  • नए साल के शुरू में ला नीना बढ़ाएगा और ठंड 

UP Cold Weather, (आज समाज), लखनऊ: पहाड़ों से लेकर उत्तर भारत के मैदानों में कड़ाके की ठंड के साथ कोल्डवेव (शीतलहर) का प्रकोप जारी है। उत्तर प्रदेश में को Cold wave ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही राज्य में शीतलहर चल रही है। साथ ही कोहरे व सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा दी है। चित्रकूट जिले में ठंड से एक किसान की मौत हो गई है। मऊ थानांतर्गत अहिरी गांव में शनिवार सुबह 48 वर्षीय छेदीलाल सिंचाई करने खेत में गया था और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई।

तीसरे या चौथे हफ्ते में चलती है शीतलहर 

कानपुर मौसम विभाग के एक्सपर्ट डॉक्टर एसएन सुनील पांडेय के अनुसार प्रदेश में दिसंबर में आमतौर पर तीसरे या चौथे हफ्ते में शीतलहर चलती है, पर इस बार इस महीने के दूसरे हफ्ते से ही कोल्डवेव शुरू हो गई है। लगभग 20 वर्ष पहले दिसंबर में ऐसा मौसम हुआ था। ऐसे मौसम से अनुमान है कि सर्दी के दिन इस बार बढ़ सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नए साल के शुरू में ला नीना सक्रिय होने की संभावना है और इसके प्रभाव से कड़ाके की ठंड और बढ़ने के आसार हैं। बता दें कि ला नीना के एक्टिव होने से समुद्र ठंडा हो जाता है और इससे मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने से ठंड और बढ़ती है।

अयोध्या में तापमान 2.5 डिग्री दर्ज 

अयोध्या में कल रात न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात है। प्रयागराज में बीती रात न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। सुबह शाम गलन बढ़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सदी बढ़ रही है और फिलहाल शीतलहर से राहत के आसार नहीं हैं। इसके अलावा पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में सर्दी बनी हुई है। राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी है।

Delhi News: फिटनेस के मंत्र के साथ सांसदों ने दिल्ली में खेला दोस्ताना क्रिकेट मैच