• अंसारी का सबसे भरोसेमंद शार्पशूटर
  • हत्या, वसूली के मामलों में था वांछित
  • 2.5 लाख रुपए का ईनाम था घोषित
  • अंसारी की पुण्यतिथि पर हुई मुठभेड़

UP STF Shot Dead Sharpshooter Anuj Kanaujia, (आज समाज), रांची: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दिवंगत मुख्तार अंसारी के शार्पशूटर अनुज कनौजिया को मार गिराया है। झारखंड के जमशेदपुर में भीषण मुठभेड़ हुई और यूपी एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के साथ अंसारी के माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कनौजिया पर 2.5 लाख रुपए का इनाम था और वह कई हत्या और जबरन वसूली के मामलों में वांछित था।

लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई

भीषण गोलीबारी के दौरान लगभग 20 राउंड फायरिंग हुई। बता दें कि मुख्तार अंसारी की मौत के ठीक एक साल बाद यह मुठभेड़ हुई, जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अधिकारियों ने इसे अंसारी के आपराधिक गिरोह से जुड़े अन्य गुर्गों के लिए एक कड़ी चेतावनी बताया है।

पांच साल से फरार था अनुज कनौजिया

अनुज कनौजिया पांच साल से फरार था और उसे मुख्तार अंसारी का सबसे भरोसेमंद शार्पशूटर माना जाता था। मूल रूप से मऊ का रहने वाला कनौजिया मऊ और गाजीपुर में हत्या और जबरन वसूली समेत दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। शुरुआत में उस पर एक लाख रुपए का ईनाम रखा गया था, जिसे बाद में उसके लंबे समय तक फरार रहने के कारण बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दिया गया था।

कई पारिवारिक सदस्य पहले गिरफ्तार

कनौजिया पर दबाव बनाने के लिए अधिकारियों ने पहले आजमगढ़ में उसके घर को बुलडोजर से गिरा दिया था। उसके कई पारिवारिक सदस्यों को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

आपराधिक नेटवर्क के किसी सदस्य को नहीं बख्शेंगे : पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने दोहराया है कि मुख्तार अंसारी के आपराधिक नेटवर्क के किसी भी सदस्य को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। कनौजिया को मार गिराने में सफलता से संगठित अपराध के खिलाफ यूपी के रुख को मजबूती मिली है।

ये भी पढ़ें : JK Encounter: कठुआ में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच फिर मुठभेड़ शुरू