Aaj Samaj (आज समाज), UP Shravasti Accident, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक कार के पेड़ से टकराकर पलटने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। दुर्घटना कल रात की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अढुआपुर के निकट बौद्ध परिपथ पर अवारा मवेशी को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हुई। कार सड़क किनारे खाई में पलट गई थी। मृतकों में एक महिला, एक युवती, दो बच्चे व दो अन्य लोग शामिल हैं।

रिश्तेदारी से नेपालगंज लौट रहे थे हादसे का शिकार हुए लोग

हादसे में कार का ड्राइवर अजय मिश्रा जख्मी है और उसे इकौना के सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। वह बहराइच के बरोहरा, नानपारा का रहने वाला है। नेपाल गंज के त्रिभुवन चौक निवासी वैभव गुप्ता सात लोगों के साथ कार से कल रात बलरामपुर शहर स्थित रिश्तेदारी में आए थे। करीब साढ़े आठ बजे वे वापस नेपालगंज जा रहे थे। इसी दौरान पशु को बचाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे खाईं में पलट गई।

कटर से दरवाजा कटवाकर कार सवार लोगों को बाहर निकलवाया

दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक महिला नाथ उपाध्याय ने कटर से कार का दरवाजा कटवाकर घायलों को बाहर निकलवाया। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें इकौना सीएचसी भेजवाया। चिकित्सकों ने दो बच्चों, एक महिला, युवती नीति व नीलांश गुप्ता समेत पांच को मृत घोषित कर दिया। वैभव की हालत गंभीर थी जिसे देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बहराइच रेफर किया गया। उनकी भी वहां मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook