Punjab Mail Express News, (आज समाज), नई दिल्ली: पंजाब मेल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आज सुबह आग लगने की अफवाह से अफरातफरी मच गई। घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सुबह करीब 8 बजे हुई। अफरातफरी के बीच दहशत में आए यात्री नीचे कूद गए जिस कारण करीब 20 घायल हो गए हैं। ट्रेन नंबर 13006, हावड़ा से अमृतसर आ रही थी। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

  • हावड़ा से अमृतसर आ रही थी ट्रेन

जांच की तो सब कुछ ठीक मिला

बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच जनरल कोच में आग लगने की अफवाह पर चालक ने सुबह 10:10 पर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल पर और आधी बाहर थी। गाड़ी के रुकते ही यात्री नीचे कूदने लगे और इस दौरान कई घायल हो गए। कई बोगी खाली होने के बाद जब चालक और गार्ड ने जांच की तो सब कुछ ठीक मिला। इसके बाद घायलों को महिला और गार्ड बोगी में बिठाकर शाहजहांपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के पीछे शरारती तत्वों के होने की आशंका

मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बिलपुर के पास सुबह कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन के जनरल जीएस कोच में रखा अग्निशमन यंत्र चलाया, जिससे गाड़ी को रोक दिया गया। दहशत में आए यात्री कूदने लगे। दो यात्रियों को चोट आई है। घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। शरारती तत्वों की पहचान करने के लिए जांच कराई जा रही है।