• कार का टायर फटने से हुआ हादसा

UP Road Accident, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा हादसा में मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर कार का टायर फटने से हुआ है। टायर फटने के कारण कार पलट गई और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : UP Accident: चित्रकूट जिले में डंपर ने पिकअप को मारी टक्कर, 4 महिलाओं की मौत, 6 गंभीर

माइलस्टोन 63 के पास हुई दुर्घटना

पुलिस अधिकारियों ने बताया दुर्घटना थाना नौहझील क्षेत्र में माइलस्टोन 63 के पास हुई है। मंट के सर्किल आफिसर गुंजन सिंह ने कहा कि दुर्घटना के समय कार विशंभर क्षेत्र से जेवर जा रही थी। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें : Uttar Pradesh Accident: आगरा-हाथरस मार्ग पर हादसे में 17 लोगों की मौत, 8 गंभीर

राज्य में हर रोज सड़क हादसे आम

गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ के समय भी यूपी में कई जगह हादसे हुए हैं और कई लोग असामयिक मौत के मुंह  में चले गए। राज्य में हर रोज सड़क हादसे आम बात है। अधिकतर हादसों का कारण तेज रफ्तार होता है।

ये भी पढ़ें : Madhya Pradesh Accident: धार में कई वाहनों की टक्कर में 7 लोगों की मौत, 4 घायल