Major Accident In Bulandshahr, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। मजदूरों की एक पिकअप को बस ने टक्कर मार दी, जिससे 10 मजदूरों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा घायल हो गए। मजदूर रक्षाबंधन मनाने अपने घर जा रहे थे।
गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में करते थे काम
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले करीब 35 से अधिक मजदूर पिकअप में सवार होकर गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर जा रहे थे। सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है और वे यही त्योहार अपनों के साथ मनाने जा रहे थे। घायलों में कई बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों में एक ही परिवार के सात लोग
सूत्रों ने बताया कि सलेमपुर थाने के पास एक डग्गामार बस ने पिकअप को टक्कर मारी। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 25 से ज्यादा घायल जिला अस्पताल और जेपी अस्पताल में भर्ती हैं। 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मृतकों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। दो लोग संभल के बताए गए हैं। एक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।