UP Road Accident: घने कोहरे के चलते सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत

0
151
UP Road Accident: घने कोहरे के चलते सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत
UP Road Accident: घने कोहरे के चलते सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत

Uttar Pradesh News, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोग मारे गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। सूत्रों के मुताबिक थाना धामपुर अंतर्गत हरिद्वार-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है।

  • देर रात लगभग दो बजे हुआ हादसा
  • मृतकों में दूल्हे का भाई व पिता भी
  • कार ने ऑटो रिक्शा को मारी टक्कर 
  • ओवरटेक की कोशिश में था चालक 

सभी 7 लोगों की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार-काशीपुर एनएच पर स्थित दमकल के कार्यालय के समीप शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार क्रेटा कार चालक ने ऑटो रिक्शा को  जोरदार टक्कर मार दी। कार से टक्कर लगने के बाद ऑटो एक बिजली के खंभे से जा टकराया और उसमें सवार सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दूल्हा विशाल अंसारी (25), दुल्हन खुशी (22), दूल्हे के पिता खुर्शीद अंसारी (65), खुर्शीद के बहनोई मुमताज (32), मुमताज की पत्नी रूबी (28), मुमताज की बेटी बुशरा (11) और ऑटो चालक अजब सिंह (45) शामिल हैं।

शादी समारोह के बाद मुरादाबाद से घर लौट रहे थे

पीड़ित धामपुर के टिबरी गांव के रहने वाले थे और शादी समारोह के बाद मुरादाबाद से घर लौट रहे थे। कोहरे में ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार क्रेटा कार ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और बिजली के खंभे से जा टकराया। ग्राम प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि मृतक समुदाय के सम्मानित सदस्य थे। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना लापरवाही या तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई या नहीं।

यह भी पढ़ें : Dev Diwali 2024: 25 लाख दीयों से जगमग हुए भोले की नगरी काशी के 84 घाट व मंदिर