UP Road Accident: उन्नाव जिले में बस व टैंकर के बीच टक्कर में 18 लोगों की मौत 20 जख्मी

0
246
UP Road Accident उन्नाव जिले में बस व टैंकर के बीच टक्कर में 18 लोगों की मौत 20 जख्मी
UP Road Accident : उन्नाव जिले में बस व टैंकर के बीच टक्कर में 18 लोगों की मौत 20 जख्मी

Major Road Accident In Unnao Dist, Uttar Pradesh,  (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह सड़क हादसे में 18 लोगोंं की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। हादसे का शिकार हुई स्लीपर बस बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर वह टैंकर में भिड़ गई।

  • मृतकों में 2 महिलाएं व एक बच्चा भी शामिल

भीषण टक्कर में दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में दो महिलाओं और एक बच्चा भी शामिल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने हादसा इतना भीषण था कि देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोग सहम गए। उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू करवाया।