A 10th Student Died of Heart Attack In Rampur, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर में 10वीं के एक छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम शहर कोतवाली क्षेत्र के बाजार नसरुल्ला खां की है। 15 वर्षीय अबु सईद मोहल्ले की दुकान से घर से दूध लेने गया था।
सीने में हुई थी दर्द की शिकायत
नसरुल्ला खां निवासी कामिल मुजद्दी का बेटा अबु सईद व्हाइट हाल पब्लिक स्कूल में दसवीं का छात्र था। उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई और वह दुध की दुकान के पास ही एक कुर्सी पर बैठ गया। इसी बीच वह अचानक नीचे गिर गया। इसके बाद आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
तीन भाइयों में अबु सईद सबसे छोटा था अबु
परिजन अबु सईद को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है। सोमवार को उसे दफनाया गया। पिता कामिल मुजद्दी ने बताया कि बेटे को अचानक हार्ट अटैक आ गया था, जिसकी वजह से मौत हो गई। तीन भाइयों में अबु सईद सबसे छोटा था। घटना के बाद परिवार में मातम है। अबु सईद की मां की 4 साल पहले मौत हो गई थी।