लखनऊ। यूपी में शुक्रवार को दिनदहाड़े हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। लेकिन इस हत्याकांड को यूपी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया। यूपी पुलिस के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने शनिवार को बताया कि कमलेश तिवारी हत्याकांड में सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और 24 घंटे में हत्याकांड का पदार्फाश हो गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार का दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने यूपी की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की उनके घर में ही गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि हत्यारे भगवा कुर्ता पहने थे और मिठाई के डिब्बे में तमंचा व चाकू लेकर आये थे। मिठाई के डब्बे ने पूरे केस को सुलझाने में मदद की। यह डब्बा गुजरात का था। पहले हमलावरों ने मोबाइल पर बात की फिर परिचित बनकर घर पहुंचे दो हत्यारों ने पहले कमरे में कमलेश से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। फिर उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले से चंद मिनट पहले पान मसाला लेने गया उसका बेटा जब लौटा तो कमलेश खून से लथपथ मिले। पड़ोसियों की मदद से कमलेश को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीजीपी ओ.पी. सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सूरत से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हत्या का ताल्लुक किसी आतंकी संगठन से नहीं है। यूपी पुलिस ने मिली सूचनाएं और सुराग के आधार पर टीमें बनाई थी, हमें शुरू से आशंका थी कि इसके तार गुजरात से जुड़े हैं। मिठाई के डिब्बे के आधार पर हमने गुजरात से संपर्क किया। जिन अपराधियों को हिरासत में लिया गया उनमें मौलाना मोहसिन शेख, फैजान, रसीद अहमद और खुर्सीद अहमद हैं। इसके अलावा दो अन्या आरोपियों की तलाश चल रही है।
Home राज्य उत्तर प्रदेश UP police solved Kamlesh Tiwari murder case, links of murder with Gujarat:...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.