UP police released video footage, appeals to the public to identify the attackers who fired on the police: यूपी पुलिस ने जारी किए वीडियो फुटेज, जनता से पुलिस पर गोलियां चलाने वालों हमलावरों की पहचान की अपील

0
172

मेरठ। यूपी पुलिस ने एनआसी और सीएए को लेकन प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पुलिस पर गोलियां चलाने वाले का फोटा वायरल किया है। यूपी पुलिस ने आम जनता ने इनकी पहचान बताने की अपील की है। मेरठ हिंसा में पुलिस वालों पर गोली चलाने का यूपी पुलिस ने वीडियो फुटेज जारी कर उन अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया है। नागरिकता कानून को लेकर हुई मेरठ हिंसा में लिसाड़ी रोड स्थित ट्यूबवेल तिराहा पर दो पिस्टलों से पुलिस पर गोलियां चलाई गईं। यह खुलासा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हुआ। यूपी पुलिस ने दो युवकों के पिस्टल से फायरिंग करते हुए फोटो जारी कर दिए। इन्हें पहचानने की अपील जनता से की गई है। आरिश फ्लोवर्स डेकोरेटर्स के बराबर वाली गली में एक युवक काले रंग की जैकेट पहने हुए दीवार की आड़ में छिपा है। वह बार-बार अपनी पिस्टल लोड कर रहा है। अचानक आर्म्ड फोर्स का एक जवान वहां पहुंचा तो यह युवक फायर करता हुआ गली के अंदर भाग गया। दूसरी वीडियो में कुछ दंगाई पथराव करते दिख रहे हैं। इसमें एक युवक मुंह पर काला कपड़ा लपेटे हुए है, जो नीले रंग की जैकेट पहने है। वह खुलेआम पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग कर रहा है।