UP police officer’s video goes viral, said go to Pakistan: यूपी पुलिस आॅफिसर का वीडियो वायरल, कहा पाकिस्तान चले जाओ

0
233

नई दिल्ली। मेरठ के एसपीसिटी अखिलेश नारायण सिंह का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनकी टिप्पणी को लेकर राजनीति बयानबाजी भी शुरू हो गई है। यह वीडियो 20 दिसंबर का है जब सीएए और नागरिकता कानून के खिलाफ जबरदस्त उग्र प्रदर्शन हो रहा था। इस वीडियों में अधिकारी काली हरी पट्टी बांधे युवकों के खिलाफ नाराज दिखाई दे रहे हैं। वीडियो उस वक्त बनाया गया जब स्थानीय प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़े थे और जोरदार नारे लगा रहे थे। इस वीडियों में उन्होंने यह भी कहा कि खाते हो यहां का और गुण वहां का गाते हो। इतना ही है तो पाकिस्तान चले जाओ। जिस बयान पर बवाल हो रहा है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि जो कुछ भी वीडियो में सुना गया है वह प्रदर्शनकारियों के उस ग्रुप को जवाब था, जब वे सभी पाकिस्तान के समर्थन में ह्यपाकिस्तान जिंदाबादह्ण के नारे लगे रहे थे। उन्होंने कहा- प्रतिक्रियास्वरूप, मैंने यह सलाह दी कि यह बेहतर होगा कि पाकिस्तान चले जाएं जहां के समर्थन में वे नारे लगा रहे थे।ह्व उन्होंने सवाल किया कि क्यों वे लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे? अखिलेश नारायण सिंह ने आगे कहा- मैं ऐसा मानता हूं कि जो अपने मुल्क को प्यार करता हो वो कभी भी ऐसे नारों को बर्दाश्त नहीं करेगा।