Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : पानीपत टीम द्वारा यूपी क्षेत्र से जबरदस्ती रेत का डंपर समालखा लाकर उसका 86 हजार का चालान काटे जाने पर रविवार को यूपी पुलिस ने कैराना थाना के गेट पर खड़ी एक हरियाणा नंबर की पुलिस लिखी बोलेरो गाड़ी का चालान कर उसे सीज कर दिया है। जिससे दोनों राज्यों के प्रशासन में तनाव स्थिति पैदा हो गई। जानकारी अनुसार हरियाणा और उत्तर प्रदेश प्रशासन पिछले 4 दिनों से लगातार आमने-सामने है।

दोनों राज्यों के प्रशासन में तनाव स्थिति पैदा हो गई

आपको बता दें कि यमुना तट से हरियाणा और यूपी की सीमाएं जुड़ती हैं। इसी बीच हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की पानीपत टीम ने एक फर्जी तरीके से कार्रवाई की। पानीपत टीम ने यूपी क्षेत्र से जबरदस्ती रेत का डंपर समालखा लाकर उसका 86 हजार का चालान काट दिया। जिसकी शिकायत डंपर चालक ने यूपी पुलिस को दी। शामली एसपी ने मामले की जांच सी.ओं. को दी। सीओ ने एसपी शामली के माध्यम से हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एसआई सहित चार के खिलाफ पानीपत एसपी को रिपोर्ट भिजवाई है। इतना ही नहीं बल्कि रविवार को यूपी. पुलिस ने कैराना थाना के गेट पर खड़ी एक हरियाणा नंबर की पुलिस लिखी बोलेरो गाड़ी का चालान कर उसे सीज कर दिया है। जिससे दोनों राज्यों के प्रशासन में तनाव स्थिति पैदा हो गई।

चारों पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पानीपत एसपी को भेजी

बता दें कि 19 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के एसआई महावीर सिंह, एएसआई कुलदीप व रोशन लाल तथा गाड़ी चालक प्रदीप यमुना पुल पार करके यूपी के कैराना क्षेत्र में आए और अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर मामौर खनन पॉइंट से गोरखपुर जा रहे रेत के डंपर को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद टीम रेत के डंपर को जबरदस्ती हरियाणा ले गई तथा समालखा ले जाकर डंपर का 86 हजार का चालान कर दिया। आरोप है कि हरियाणा के अधिकारियों ने चालक की नकदी भी ले ली। अगले दिन डंपर मालिक मुजफ्फरनगर निवासी दिलशाद निवासी ने शामली में उच्चाधिकारियों को शिकायत की। जिसके बाद एसपी अभिषेक ने मामले की जांच कैराना सीओ अमरदीप मौर्य को सौंप दी थी। मामले में रविवार को पुलिस ने हरियाणा नंबर की पुलिस लिखी बोलेरो गाड़ी भी सीज कर दी। जो हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की थी। सीओ ने जांच के दौरान यमुना पुल पुलिस चौकी पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उक्त गाड़ी में सवार टीम डंपर को हरियाणा ले जाती हुई दिखाई दे रही थी। मामले में हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो की ड्यूटी में गलती पाए जाने पर सीओ ने चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेज दी। शामली एसपी अभिषेक ने चारों पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पानीपत एसपी को भेजी है। माना जा रहा है कि जल्द ही चारों के खिलाफ गाज गिर सकती है।
वर्जन
यू.पी. की और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसआई मुनेंद्र सिंह ने बताया कि एक बोलेरो गाड़ी थाने के गेट पर खड़ी थी, जिसमें चाबी भी लगी हुई थी। गाड़ी खड़ी होने के कारण आने जाने वाले लोगों को असुविधा हो रही थी। गाड़ी मालिक व चालक का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद ई-चालान ऐप के माध्यम से उक्त गाड़ी का चालान करने के बाद उसे सीज कर दिया गया। वहीं जिस गाड़ी को पकडक़र कैराना पुलिस ने सीज किया, उस गाड़ी पर पुलिस का लोगो बना हुआ है। साथ ही गाड़ी का नंबर भी हरियाणा राज्य का है।
वर्जन
इस विषय में पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिहं शेखावत का कहना है कि अभी तक कोई उक्त मामले संबंधी रिर्पोट उनके पास नहीं आई है। अगर रिपोर्ट आती है तो जांच की जाएगी।