उत्तर प्रदेश अपराध के मामले में इस समय चरम पर है। हर दिन फिरौती, अपहरण, हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। यहां तक कि बच्चे भी यूपी में सुरक्षित नहीं रह गए हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ग्रह नंगर गोरखपुर में पांचवीं के छात्र की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से यूपी पुलिस पर और उसकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहेहैं। यूपी पुलिस पूरी तरह से अपराध रोकने में नाकाम साबित हुई है। इसी का एक और उदाहण देखने को मिला। बस्ती में बुधवार को 19 साल के एक छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस छात्र का अपहरण 27 जुलाई की शाम को हुआ था और बुधवार को नाले में उसकी लाश मिली। उस छात्र की पहचान मिटाने के लिए उसकेचेहरा झुलसा दिया गया था। बस्ती के मुंडेरवा थाना क्षेत्र की है। मेहड़ा सैदवार निवासी पुजारी दिल्ली में काम करते थे। लॉकडाउन के चलते इन दिनों गांव पर ही हैं। बेटा आनंद गौतम (उम्र 19 वर्ष) इंटर का छात्र था। परिवारीजनों के अनुसार 27 जुलाई की सुबह घर से नहा धोकर आनंद बरडाड़ चौराहा स्थित शिवमंदिर पर जल चढ़ाने के लिए गया था। वापस आने के बाद शाम तीन बजे गेहूं पिसवाने के लिए मनिकौरा कला स्थित आटा चक्की पर गया था। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो परिवारवालों ने खोजबीन शुरू की। थक हारकर 28 जुलाई को मुंडेरवा थाने में गुमशुदगी की सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी तलाश में जुट गई। इसी बीच बुधवार की सुबह इचढ़वा नाले पर मछली मारने गए कुछ लोगों ने नाले में बांस में फंसा शव देखा। घटनास्थल पर पहुंचे परिवारीजनों ने शव की पहचान आनन्द के रूप में की।
Home राज्य उत्तर प्रदेश UP Police and Criminals- missing student recovered in drain: यूपी में अपराध...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.