Up News : योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी अवधि बढ़ायी, खर्च होंगे 350 करोड़

0
229
Up News : योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी अवधि बढ़ायी, खर्च होंगे 350 करोड़
Up News : योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को सब्सिडी अवधि बढ़ायी, खर्च होंगे 350 करोड़

Up News | अजय त्रिवेदी, लखनऊ| उत्तर प्रदेश में हाईब्रिड इंजन वाली गाड़ियों को छूट के द अब योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलने वाली रियायत की अवधि को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। प्रदेश में बैटरी चालित दो पहिया या चार पहिया वाहनों की खरीद पर सब्सिडी देने पर सरकार 350 करोड़ रूपये खर्च करेगी।
हाल ही में योगी सरकार ने प्रदेश में हाईब्रिड गाड़ियों की खरीद पर रोड टैक्स माफ किया था।

अब इलेक्टिरक गाड़ियों के लिए भी सरकार ने छूट की अवधि बढ़ाने का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो पहिया गाड़ियाँ ख़रीदने पर मिलने वाली 5000 रूपये और चार पहिया गाड़ियों पर मिलने वाली एक लाख रूपये की सब्सिडी को अक्टूबर 2027 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब इस अवधि में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी मिलती रहेगी।

राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने प्रदेश सरकार के इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक़ दो पहिया गाड़ियों के लिए 100 करोड़ रुपये सब्सडी के मद में देने का प्रावधान है। इससे लगभग 20 लाख गाड़ियों को सब्सिडी मिल सकेगी। वहीं चार पहिया गाड़ियों पर एक लाख रुपये की छूट 25 हज़ार गाड़ियों के लिए मंज़ूर की गई है।

राज्यपाल सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 250 करोड़ रुपये चार पहिया गाड़ियों के लिए आवंटित किया गया है। इस तरह कुलामिलाकर 350 करोड़ रूपये इलेक्ट्रिक गाड़ियों को सब्सिडी दिए जाने के मद में आवंटित किए गए हैं।

सब्सिडी के लिए लागू नियमों के मुताबिक गाड़ी ख़रीदने वाले ग्राहक को सिर्फ़ एक गाड़ी पर ही छूट दी जाएगी। दूसरी गाड़ी लेने पर रियायत मान्य नहीं होगी। इससे पहले इसी महीने योगी सरकार ने स्ट्रांग इंजन व एसयूवी हाईब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स को पूरी तरह से माफ किया था। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया ने सब्सिडी बढ़ाने का फैसला प्रदेश सरकार की ईवी नीति के तहत किया गया है।

यह भी पढ़ें : Lucknow News : लखनऊ के सिख समाज की एकजुटता से गदगद शिरोमणि अकाली दल के महासचिव, समाज के साथ खड़े होने का दिया आश्वासन