UP News: भेड़िये ने बहराइच में फिर लड़की पर हमला किया

0
209
UP News भेड़िये ने बहराइच में फिर लड़की पर हमला किया
UP News : भेड़िये ने बहराइच में फिर लड़की पर हमला किया

Wolves Terror, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का आतंक नहीं थम रहा है। बीती रात भेड़िये ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। लड़की अस्पताल भर्ती है। हमले के बाद से लोगों में दहशत और बढ़ गई है। इससे पहले मंगलवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर एक मादा भेड़िया को पकड़ लिया। पिंजरे में रखकर उसे वन रेंज कार्यालय लाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।

मादा भेड़िये की उम्र लगभग चार साल बताई जा रही है। इसे गोरखपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी की है। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीमों ने अब इकलौते बचे भेड़िये को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया है। ड्रोन में दिखे भेड़ियों में से चार को विभाग पहले ही पकड़ चुका है।

पकड़े गए भेड़ियों में एक मादा भेड़िया थी, जिसकी रेस्क्यू के बाद मौत हो गई थी। दो भेड़ियों को लखनऊ और एक को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा दिया गया था। हमलावर भेड़ियों में से एक भेड़िये के पैर में जख्म था। यह सबसे ज्यादा खतरनाक बनता जा रहा था। डीएफओ ने बताया कि इकलौते बचे भेड़िये की एक लोकेशन मिली है, जहां उसके मौजूद होने की संभावना है। जल्द उसे दबोच लिया जाएगा।