UP News: नेपाल में नदी में गिरी उत्तर प्रदेश की बस, 14 लोगों की मौत

0
209
UP News: नेपाल में नदी में गिरी उत्तर प्रदेश की बस, 14 लोगों की मौत
UP News: नेपाल में नदी में गिरी उत्तर प्रदेश की बस, 14 लोगों की मौत

UP FT 7623 Number Bus Fell Into River In Nepal, (आज समाज), नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई एक बस नदी में गिर गई है। पोखरा से काठमांडू जाते वक्त नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैरेनी क्षेत्र में यह हादसा हुआ। बस में 40 लोग सवार थे। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। नेपाल पुलिस ने दुर्घटना की पुष्टि की है।

जिला पुलिस कार्यालय तनहुं के डीएसपी दीपकुमार राय ने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस मार्सयांगडी नदी में गिरी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद बस नदी के किनारे पड़ी है और राहत एवं  बचाव कार्यों में 14 शव बरामद किए गए हैं। 16 घायल यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है। दीपकुमार राय ने बताया कि बस पोखरा के मझेरी रिजॉर्ट में ठहरे भारतीयों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी।

तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने बताया कि स्थानीय पुलिस कार्यालय के निरीक्षक अबू खैरेनी भी मौके पर पहुंच गए हैं और साथ ही सेना व सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा। बस के नदी में गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।  जांच की जा रही है। प्रशासन ने राहत कार्य को प्राथमिकता दी है। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।