UP Banda News, (आज समाज), लखनऊ: बच्चे के कत्ल की दोषी उत्तर प्रदेश शहजादी नाम की महिला को दुबई में इसी महीने फांसी दी जाएगी। बांदा जिले की रहने वाली इस युवती को 21 सितंबर को फांसी पर लटकाया जाएगा। उसके माता-पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप कर बेटी की जान बचाने की गुहार लगाई है।
आगरा के युवक उजैर पर जालसाजी का आरोप
माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी शहजादी को जबरन और फर्जी तरीके से बच्चे के कत्ल के आरोप में फंसाया गया है। उन्होंने बताया कि असल में वह चेहरे का इलाज कराने के लिए दुबई गई थी। शहजादी के पिता ने यूपी के बांदा कोर्ट के माध्यम से जालसाजी करने वाले आगरा के युवक उजैर, उसकी बुआ व फूफा सहित 4 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पिता ने की आरोपियों से पूछताछ की मांग
शहजादी के पिता की मांग है कि बांदा पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करे, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके। बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव निवासी शब्बीर खान की 3 बेटियों में सबसे छोटी बेटी शहजादी 8 वर्ष की उम्र में चूल्हे में खाना बनाने के दौरान जल गई थी। इसके बाद वह सामाजिक कार्य करने वाली एक संस्था से जुड़ी थी। इसी बीच उजैर नाम के लड़के से उसकी फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई।
उजैर ने दुबई में डेढ़ लाख रुपए में बेचा
ुइसके बाद उजैर ने झांसा देकर शहजादी के चेहरे का इलाज दुबई में करवाने की बात कही। शहजादी के पिता सब्बीर खां का आरोप है कि उजैर ने उनकी बेटी को दुबई में डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। वहां उसे एक 4 माह के बच्चे की मौत के मामले में फंसा दिया गया। सब्बीर खां के मुताबिक, न तो बेटी को दुबई से आने दे रहे थे और न सही से रहने दे रहे थे। उस पर जुल्म किए जाते थे। अब तो उसे मौत की सजा सुना दी गई है।