UP News : बीजेपी की उम्मीदों को देंगे विस्तार, यूपी के रणनीतिकार

0
160
UP News : बीजेपी की उम्मीदों को देंगे विस्तार, यूपी के रणनीतिकार
  • लोकसभा चुनाव के लिए उतारे गए प्रभारियों को उसी राज्य का प्रभारी भी बनाया गया
  • नड्डा की प्रभारियों की टीम में सात यूपी के, अच्छे नतीजे वाले राज्यों में फिर से हुए रिपीट

UP News | निकिता सरीन | लखनऊ। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए यूपी के रणनीतिकारों को अच्छे नतीजे मिलने के बाद उसी राज्य का स्थायी प्रभारी बना दिया है। माना जा रहा है कि अब यह सभी उन राज्यों में बीजेपी की उम्मीदों को विस्तार देंगे। उनमें प्रभारियों में उनके नाम भी शामिल किए गए हैं, जो यूपी की सियासत में कभी हाशिए पर चले गए थे। शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची की घोषणा की, उनमें सात उत्तर प्रदेश से हैं।

UP News : बीजेपी की उम्मीदों को देंगे विस्तार, यूपी के रणनीतिकार
निकिता सरीन

महेंद्र सिंह और श्रीकांत का कद बढ़ा

बीजेपी ने पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह और श्रीकांत शर्मा का कद बढ़ा दिया है। योगी 1.0 सरकार में जलशक्ति मंत्री रहे डॉ. महेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया गया था, तो उन्होंने मध्य प्रदेश में अच्छे नतीजे दिलाने में पार्टी की मदद की। वहां लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए 29 में 29 सीटें बीजेपी की झोली में डाल दीं। वहीं योगी 1.0 सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा को हिमाचल प्रदेश के प्रभारी का जिम्मा दिया गया है।

इसके लिए पहले उन्हें हिमाचल में प्रभारी बनाया गया था। हिमाचल में बीजेपी ने चार में से चार सीटें जीतकर क्लीन स्वीप किया है। पिछली सरकार के मंत्री पद से हटने के बाद उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई थी। डॉ. महेंद्र असम और त्रिपुरा के प्रभारी रह चुके हैं। पिछले राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें 29 जिलों की जिम्मेदारी दी गई थी।

इसके अलावा राज्यसभा सांसद और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे विजयपाल सिंह तोमर को ओडिशा का प्रभारी बना दिया है। उन्हें भी लोकसभा चुनाव में ओडीशा के चुनाव प्रभारी का जिम्मा दिया गया था। ओडीशा में 21 में 20 सीटें बीजेपी ने जीती हैं। मेरठ के रहने वाले विजयपाल तोमर काफी दिनों से ओडीशा में काम कर रहे थे। ओडीशा में प्रदेश में भी बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हुई है।

राधामोहन-लक्ष्मीकांत का रसूख बरकरार

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के प्रभारी रहे डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई को झारखंड में ही चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी। उनका कद बरकरार रखा गया है। लक्ष्मीकांत 2014 में तब यूपी बीजेपी के अध्यक्ष थे, जब पार्टी ने पहली बार सहयोगियों के साथ 73 सीटें जीती थीं। प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद 2017 में वह विधानसभा चुनाव हार गए। इसके बाद से इस ब्राह्मण नेता को हाशिए पर गया मान लिया गया था।

लेकिन, 2022 के विस चुनाव से पहले खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर उन्हें पार्टी में आने वाले नेताओं की जॉइनिंग कमिटी का प्रमुख बना दिया गया था। चुनाव बाद ही उनका कद बढ़ाते हुए राज्यसभा भेजा गया था। उन्हें राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनाने के बाद झारखंड का जिम्मा सौंपा गया था। इसके बाद उन्हें झारखंड का ही चुनाव प्रभारी बनाया गया। झारखंड में भी 14 सीटों में आठ बीजेपी के खाते में आयी है।

इसके बाद उनका पद बरकरार रखा गया है। वहीं गोरखपुर सदर के पूर्व विधायक और अब राज्यसभा सांसद डा. राधा मोहन अग्रवाल को कर्नाटक का प्रभारी बना दिया गया है। राधा मोहन अग्रवाल को पहले केरल का सह प्रभारी बनाया गया था। इस पर उन्हें कर्नाटक चुनाव का प्रभारी बनाया गया था। कर्नाटक में बीजेपी को 28 में 17 सीटें मिली हैं। इसके अलावा इस बार धौरहरा से चुनाव हार जाने वाले पूर्व सांसद रेखा वर्मा को उत्तराखंड का सह प्रभारी तो राज्यसभा सांसद सुरेद्र नागर को हरियाणा का सह प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : Spiritual News : नेतृत्त्व के नैतिक पहलू

यह भी पढ़ें : UP News : य़ूपी में फिर होगी मोटो जीपी बाइक रेसिंग, स्पेन की कंपनी से हुआ करारा

यह भी पढ़ें : National News : चुनाव के बाद फिर मोर्चे पर डटे Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या में रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : आदेश के आर्थो विभाग ने कूल्हे का नया जोड़ लगाकर रोगी को दी राहत

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में सड़क सुरक्षा के बारे जागरूक किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : नौवां मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 20 जुलाई

यह भी पढ़ें : Ambala News : जेसीआई अंबाला की महिला टीम जज्बा ने कौशल विकास कार्यशाला का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में पांच दिवसीय अधिष्ठापन पाठ्यक्रम संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : श्री हरमिलाप मिशन का तीन दिवसीय वार्षिक यज्ञोत्सव धूमधाम से संपन्न

यह भी पढ़ें : Ambala News : रिवरसाइड डीएवी में सम्मान समारोह का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Anant-Radhika wedding : अनंत और राधिका की शादी के संगीत में हॉलीवुड कलाकार जस्टिन बीबर करेंगे परफॉर्म

यह भी पढ़ें : Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन 7 जुलाई को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में करेगा पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : 21 जुलाई को हिसार में मनाई जाएगी महाराजा दक्ष जयंती : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी क्लब अंबाला इंडस्ट्रियल एरिया ने मेडिकल शिविर लगवाया

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में नारायणगढ़ के तहसीलदार अभिषेक पिलानिया ने सुनी लोगों की समस्याएं

यह भी पढ़ें : Ambala News : निश्चित अवधि में आमजन की समस्याओं का हो समाधान: एडीसी अपराजिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : अम्बाला जिला में पौधारोपण कार्यक्रम की हुई शुरूआत, डीसी डॉ. शालीन ने आमजन को अधिक से अधिक पौधे लगाने का किया आह्वा