आज समाज डिजिटल, UP News: भारत आज आजादी का 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। वह दिन जिसने दो शताब्दियों के बाद ब्रिटिश शासन के अंत को चिह्नित किया। आजादी का अमृत महोत्सव में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पिछले 75 हफ्तों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के सामने तिरंगा फहराया। इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। सीएम योगी ने वाराणसी के योग गुरु शिवानंद को भी सम्मानित किया।
आज हमारे लिए गौरवशाली पल
योगी ने कहा, “यूपी में सबको बिना भेदभाव के सुरक्षा की गारंटी है। देश के 135 करोड़ लोग हर घर तिरंगा फहरा रहे हैं। यह गौरवशाली पल इतिहास में हमें जोड़ता है। उन्होंने कहा, “यूपी में टीम भाव से काम किया गया। इसके रिजल्ट सबके सामने हैं। प्रदेश में 37 साल कोई सरकार रिपीट हुई है। कोई मुख्यमंत्री लगातार 5 वर्ष काम करके फिर आज सेवा के लिए खड़ा है, यह भी पहली बार हुआ।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान