UP News: जरा संभलकर! टैटू का शौक कहीं पड़ ना जाए भारी, अब हो गया ये बड़ा कांड

0
77
68 women test HIV positive after getting tattoos

UP News: UP के गाजियाबाद में पिछले 4 सालों में 68 महिलाएं HIV पॉजिटिव पाई गई हैं। काउंसलिंग के दौरान 20 महिलाओं ने बताया कि उन्हें संदेह है कि टैटू बनवाने की वजह से उनको संक्रमण हुआ है।

इन सभी ने सड़क किनारे टैटू बनाने वालों से टैटू बनवाया था। टैटू बनवाने से संक्रमण नहीं होता है। अगर सूई किसी संक्रमित के संपर्क में आई है तो दूसरे में ट्रांसफ्यूजन का खतरा बना रहता है। इससे बचने के लिए सतर्कता जरूरी है।

संक्रमण से बचाव के उपाय:

साफ और नई सुई का इस्तेमाल: टैटू बनवाने के दौरान हर व्यक्ति के लिए नई और साफ सुई का इस्तेमाल होना चाहिए।
प्रमाणित टैटू कलाकार से टैटू बनवाएं: ऐसे टैटू कलाकारों से काम करवाएं जो सुरक्षित, प्रमाणित और स्वच्छता का ध्यान रखते हैं।
सुई का पुनः उपयोग न करें: टैटू कलाकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि एक ही सुई का पुनः उपयोग नहीं हो रहा है।
संक्रमण के प्रति जागरूकता: टैटू बनवाने के जोखिम और सावधानियों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना जरूरी है।