Aaj Samaj (आज समाज), UP News, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दो हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा रायबरेली-कानपुर हाईवे पर शुक्रवार की रात सेमरी के केशौली गांव के निकट हुआ। सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे से एक कार घुस गई जिससे दो बेटों और मां की मौत हो गई है। वहीं उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ की आलमबाग रेलवे कॉलोनी में मकान की छत गिरने से दंपति और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई।
- रायबरेली में सड़क हादसे में दो बेटों और मां की मौत
- लखनऊ में मकान की छत गिरने से 5 लोगों की मौत
रायबरेली : तीनों लोगों की मौके पर ही मौत
रायबरेली में हुए हादसे में फतेहाबाद की कल्पना, उनके बेटे अभय और विनय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खीरों थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि कार सवार लोग उन्नाव में अपने रिश्तेदारी में गए थे और लौटते वक्त हादसा हुआ है। गाड़ी में थोड़ी मात्रा में गांजा और भांग भी मिली है। केशौली में जिस जगह हादसा हुआ है, वहां हाईवे किनारे लगभग एक माह से ट्रक खराब खड़ा था। शासन के निर्देश के बावजूद ट्रक को हाईवे से नहीं हटाया गया। अंदेशा जताया जा रहा है कि रात में ट्रक नजर नहीं आया होगा, जिसके कारण हादसा हुआ होगा।
यह भी पढ़ें :
- Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रही उत्तर भारत में फिर झमाझम बारिश
- Mahadev Betting Case: महादेव आनलाइन सट्टेबाजी मामले में 417 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
- United Arab Emirates: यूएई ने मैप में पीओके को भारत का हिस्सा दिखाया
Connect With Us: Twitter Facebook