UP News: पुलिस ने राहुल-प्रियंका को नहीं दी संभल जाने की अनुमति, गाजीपुर में रोका

0
121
UP News: पुलिस ने राहुल-प्रियंका को नहीं दी संभल जाने की अनुमति, गाजीपुर में रोका
UP News: पुलिस ने राहुल-प्रियंका को नहीं दी संभल जाने की अनुमति, गाजीपुर में रोका
  • हिंसा में मारे गए थे 4 युवक
  • परिजनों से मिलने जा रहे थे

Rahul Gandhi News, (आज समाज), नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिंसाग्रस्त संभल नहीं जाने दिया। गौरतलब है कि संभल स्थित जामा मस्जिद के नीचे मंदिर होने दावा किया गया है और इसी को लेकर पिछले माह 24 नवंबर को जब मस्जिद का सर्वे करवाया जा रहा था उस दौरान हिंसा भड़क गई थी।

गाजीपुर बॉर्डर पर काफिले को रोका 

मस्जिद के सर्वे के दौरान समुदाय विशेष के लोग उग्र हो गए थे। उन्होंने पथराव व आगजनी कर दी जिस पर पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी और गोली लगने से 4 युवक मारे गए थे। राहुल और प्रियंका आज मृतकों परिजनों से मिलने जा रहे थे, लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। गाजीपुर बॉर्डर पर उनके काफिले को पुलिस ने रोक दिया जिसके बाद दोनों वापस दिल्ली आ गए।

पुलिस ने संवैधानिक अधिकार से वंचित किया : राहुल 

राहुल गांधी ने गाजीपुर बॉर्डर पर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर उनके काफिले को रोक दिया, जिससे हिंसा प्रभावित संभल में उनका प्रस्तावित दौरा अवरुद्ध हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें प्रभावित लोगों से मिलने के उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया। राहुल ने यह भी कहा कि वह अपना काफिला छोड़कर पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं दी गई। अधिकारियों ने उन्हें कुछ दिन बाद वापस आने को कहा है।

राहुल ने कहा, हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ, हम लोगों से मिलना चाहते हैं। मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है। यह नया भारत है, यह संविधान को खत्म करने वाला भारत है। यह अंबेडकर के संविधान को खत्म करने वाला भारत है, लेकिन हम लड़ते रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Parliament Updates: संसद के बाहर और अंदर विपक्ष ने की नारेबाजी, हेमा मालिनी ने लोकसभा में उठाया बांग्लादेश का मुद्दा