UP News: गाजियाबाद में मंदिर में निकाह, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद रुकी शादी

0
23
UP News: गाजियाबाद में मंदिर में निकाह, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद रुकी शादी
UP News: गाजियाबाद में मंदिर में निकाह, हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद रुकी शादी
  • मंदिर समिति पर पैसे लेकर निकाह की इजाजत देने का आरोप
  • मामला सच निकला तो निकाह कराने वालों पर कार्रवाई : पुलिस 

Nikah In Temple In Modinagar, (आज समाज), लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक मंदिर में मुस्लिम युवती का निकाह करवाने पर हंगामा हो गया। घटना मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुरी स्थित शिव शक्तिधाम मंदिर (Shiv Shaktidham Temple) में सोमवार की है। हिंदुओं के विरोध के बाद निकाह रुकवा दिया गया है। हिंदुओं ने निजी स्वार्थ के चलते जानबूझकर मंदिर समिति पर पैसे लेकर मुस्लिम समाज को निकाह के लिए इजाजत देने का आरोप लगाया है।

हिंदू युवा वाहिनी ने दर्ज करवाई शिकायत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और निकाह रुकवाया। जानकारी के अनुसार मंदिर में स्थित धर्मशाला में जब मुस्लिम जोड़े का निकाह होने का पता चला तो हिंदू युवा वाहिनी के कुछ लोगों ने इस पर विवाद खड़ा किया। उन्होंने मंदिर समिति पर शबनम नाम की महिला के नाम 4200 रुपए की रसीद भी काटने की बात कही है। हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के नीरज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा धर्म का अपमान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

लोनी से आई थी बरात, युवती मोदीनगर की

जिस मुस्लिम युवती का निकाह करवाया जा रहा था वह मोदीनगर की सुदामापुरी कॉलोनी की रहने वाली है। वहीं बरात गाजियाबाद जिले के ही लोनी से आई थी। निकाह की तैयारियां पूरी थीं और बरातियों का खाना चल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू युवा वाहिनी के लोग  मंदिर में पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। इससे शादी में आए मेहमानों में दहशत फैल गई। कुछ बराती आनन-फानन में कुछ बराती अपने वाहनों से मौके से भाग निकले। वहीं कुछ लोग निकाह के लिए मंदिर परिसर में पूजा करने जा रहे थे।

मंदिर समिति ने नहीं दिया संतोषजनक जवाब

हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन सकते में आ गया और तुरंत एसएचओ प्रशांत त्यागी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए आसपास की चौकियों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। इसके बाद निकाह को रुकवाते हुए पुलिस ने हिंदू संगठन के लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया। पुलिस ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से जब बातचीत की, तो उनकी तरफ से संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मंदिर में निकाह की बात सामने आई है और मामला सच निकला तो निकाह कराने वालों पर कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Voting Update: सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग दर्ज