NIA Raids In Ambedkar Nagar Dist. (आज समाज), लखनऊ: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिले के दरवेश पुर गांव में यूएपीए और देश के खिलाफ साजिश रचने के आरोपी लालचंद्र नाम के एक शख्स के ठिकाने पर छापेमारी की है। सूत्रों ने बताया कि घंटों चले तलाशी अभियान के बाद एनआईए  लालचंद्र को अपने साथ ले गई है। दरवेश पुर गांव अलीगंज थाना क्षेत्र में आता है। बताया जा रहा है कि लालचंद की तलाश में बुधवार की सुबह ही एनआईए की टीम उसके घर पहुंची। एनआईए का सर्च अभियान इतना गोपनीय था कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी भनक तक नहीं लगी।

  • विदेशी फंडिंग भी हुई

कई संगीन धाराओं में हैदराबाद में केस दर्ज

सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में बंदरगाह पर काम करने वाले लालचंद्र के खिलाफ हैदराबाद में आतंकवाद निरोधक अधिनियम और देश के खिलाफ साजिश रचने में शामिल होने सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा 2023 में दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ यूएपीए और देश के खिलाफ साजिश रचने जैसे कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

सुबह 6 से 11.30 बजे तक छापे की कार्रवाई

एनआईए ने बुधवार सुबह लगभग छह बजे से दोपहर करीब 11.30 बजे तक आरोपी के घर पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक एनआईए की टीम ने लालचंद्र के घर का सर्च अभियान चलाने के साथ ही बैंक खातों का डिटेल भी एकत्रित किया। सूत्रों का कहना है कि उसे विदेशी फंडिंग भी हुई है। लालचंद्र की तलाश में लखनऊ और हैदराबाद के अधिकारियों सहित एनआईए की टीम में चार सदस्य शामिल थे।