UP NEWS

अजय त्रिवेदी| लखनऊ। किसानों को सिंचाई व अन्य कृषि कार्यों के लिए बिजली मुफ्त देने के बाद अब योगी सरकार फीडरों की तादाद भी बढ़ाएगी। प्रदेश में कृषि कार्य के लिए बिजली उपलब्ध कराने वाले फीडरों की संख्या बढ़ाकर दो गुनी की जाएगी। वर्तमान में 2735 कृषि फीडरों के जरिए किसानों को मुफ्त बिजली दी जा रही है। गौरतलब है कि इसी साल मार्च में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ट्यूबवेल से सिंचाई व कृषि कार्यों के लिए मुफ्त बिजली के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।

वहीं बजट में भी योगी सरकार की ओर से मुफ्त सिंचाई के लिए 1100 करोड़ रुपये बजट की व्यवस्था की गई थी। इसे देखते हुए अप्रैल से किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा मिलने लगी है। योगी सरकार (YOGI ADITYANATH) की ओर से कृषि कार्यों के लिए 2735 फीडर से 10 घंटे मुफ्त बिजली दी जा रही है। जल्द ही कृषि फीडरों की संख्या 5 हजार से पार पहुंच जाएगी। गौरतलब है कि 14.21 लाख ट्यूबवेल धारक किसानों को फ्री बिजली दी जाती है। UP NEWS

2735 फीडर को कृषि कार्यों के लिए अलग किया

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कुल 23226 विद्युत फीडर हैं। इसमें से 5433 से अधिक फीडर को कृषि कार्यों के लिए पृथक किया जाना प्रस्वावित है। इसमें से 2735 फीडर ऐसे हैं, जिन्हें कृषि कार्यों के लिए अलग किया जा चुका है और इनके जरिए सिंचाई व अन्य कृषि कार्यों के लिए किसानों को 10 घंटे मुफ्त विद्युत आपूर्ति दी जा रही है। शेष 20491 फीडरों को बिना अलग किए फीडरों से 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। UP NEWS

24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई : आशीष कुमार

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष आशीष कुमार गोयल ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप भीषण गर्मी के बावजूद पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसी क्रम में अन्नदाता किसानों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई इस योजना को भी प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जा रहा है। अनवरत मॉनीटरिंग के माध्यम से किसानों को सिंचाई समेत अन्य कृषि कार्यों के लिए 10 घंटे नि:शुल्क विद्युत आपूर्ति प्रदान की जा रही है। UP NEWS

प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि फीडरों के लिए तय लक्ष्य को निर्धारित समय में पूर्ण कर लिया जाएगा। आमजन को बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अतिरिक्त कृषि कार्यों के लिए किसानों को भी योगी सरकार की तरफ से 10 घंटे बिजली दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : ग्रामीण युवाओं में पैदा किए जा रहे गाय व गौ वंश सेवा के भाव