UP News: पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, गैंगस्टर हाजी रजा की बहुमंजिला इमारत पर चलाया बुलडोजर

0
255
UP News पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, गैंगस्टर हाजी रजा की बहुमंजिला इमारत पर चलाया बुलडोजर
UP News : पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करनी पड़ी महंगी, गैंगस्टर हाजी रजा की बहुमंजिला इमारत पर चलाया बुलडोजर

Action Against Gangster Haji Raza In Fatehpur, (आज समाज), लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गैंगस्टर व डी-69 के सक्रिय सदस्य हाजी रजा पर बड़ा एक्शन लिया गया है। यूपी के फतेहपुर में जिला प्रशासन ने हाजी द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई लगभग 20 करोड़ की उसकी बहुमंजिला इमारत पर बुलडोजर चला दिया है। इससे भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। हाजी रजा समाजवादी पार्टी का नेता भी है।

  • अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये
  • कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है हाजी रजा

हाजी पर  23 से अधिक संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर हाजी रजा उर्फ हाजी मोहम्मद डी-69 का सक्रिय सदस्य है और उस पर जिले के कई थानों में 23 से अधिक संगीन धाराओं में पहले से मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, 21 अप्रैल 2022 को उप जिला मजिस्ट्रेट ने इमारत को अवैध घोषित करते हुए गिराने का आदेश दिया था, क्योंकि, यह  बिना नक्शे बनाई गई थी।

10 थानों की पुलिस और पीएसी बल के जवान पहुंचे थे

फतेहपुर जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में हाजी राज की बिल्डिंग पर सोमवार कार्रवाई की गई है। जब पिछले कल सुबह 10 थानों की पुलिस और पीएसी बल के जवान अचानक इलाके में पहुंचे तो सनसनी फैल गई। दो बुलडोजर के साथ सभी ने पनी मोहल्ला निवासी हाजी रजा के बहुमंजिला निमार्णाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी।

लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम के खिलाफ कहे थे अपशब्द

लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी की जीत पर सुल्तानपुर घोष इलाके में एक कार्यक्रम हुआ था, जहां हाजी रजा ने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों कहे थे। मामले में एक स्थानीय बीजेपी नेता ने रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हाजी रजा स्थानीय थाने का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भी है। उन्होंने बताया कि उसके निमार्णाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को उत्तर प्रदेश निर्माण कार्य विनियम अधिनियम 1958 की धारा 10 के अंतर्गत गिराया गया। इसकी जो जमीन सहित अनुमानित कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है।