UP News: सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0
30
UP News: सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
UP News: सिलेंडर फटने से मकान ढहा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Oxygen Cylinder Blast In Bulandshahr dist., (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में आक्सीजन सिलेंडर फटने से मकान ढह गया और हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबने के कारण छह लोग मारे गए और 3 अन्य की हालत गंभीर बताई गई है। हादसा जिले के सिकंदराबाद कस्बे में गुलावठी रोड पर स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुआ। जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा है कि हादसे के कारण का जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा।

  • मलबे में दबे अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला
  • मकान दो मंजिला था, जोरदार धमाके से ढहा 

देर रात तक जारी रहा बचाव का काम

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि कल देर शाम लगभग आठ बजे हादसा हुआ। उन्होंने कहा, गंभीर रूप से जख्मी तीनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मकान दो मंजिला था और विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा का पूरा मकान ध्वस्त हो गया। मलबे में 26 लोग दब गए थे। पुलिस के मुताबिक मारे गए 6 लोगों में परिवार का मुख्यिा, उसकी पत्नी, दो बेटे व एक बेटी शामिल हैं। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ है। एसडीआरएफ के अलावा दमकल विभाग के कर्मी भी देर रात तक बचाव के काम में जुटे रहे।एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मलबे में दबे अन्य लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

धमाके की आवाज सुनकर सहमे लोग

विस्फोट की तेज आवाज सुनकर पड़ोसी भी सहम गए। वे घरों से बाहर और और मौके पर पहुंच गए। लोगों का कहना था, पहले तो उन्हें लगा कि बम फटा हो। वहीं कुछ लोगों को लगा कि भूकंप आया है। उन्होंने बताया कि मलबे के अंदर रोने-बिलखने की आवाजें आ रही थीं।  कई स्थानीय लोग बचाव के काम में जुटे रहे। लोगों के अनुसार घटना करीब 8 बजे हुई और इसके लगभग डेढ़ घंटे बाद माके पर जेसीबी पहुंची। अगर समय से जेसीबी पहुंच जाती तो छह लोगों की जान भी बच जाती।

यह भी पढ़ें : PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस रवाना