UP News : HDFC बैंक में मैनेजर की काम करते समय मौत

0
132
UP News : HDFC बैंक में मैनेजर की काम करते समय मौत
UP News : HDFC बैंक में मैनेजर की काम करते समय मौत

UP News : लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के HDFC बैंक में मैनेजर राजेश शिंदे (38 वर्ष) की लैपटॉप पर काम करते–करते मौत हो गई। साथियों ने समय CPR भी दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

माना जा रहा है कि उनकी मौत साइलेंट अटैक की वजह से हुई है जिसके मामले देशभर में बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तो युवा भी साइलेंट अटैक की चपेट में आने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh में नए आपराधिक कानूनों के तहत दर्ज होंगे मामले

साइलेंट हार्ट अटैक की वजह से सीने में दर्द या सांस फूलने जैसी समस्या नहीं होती, जो आमतौर पर हार्ट अटैक से जुड़ी होती है। जिन लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक होता है, उन्हें शायद पता न हो। उन्हें लगता होगा कि उन्हें सीने में जलन, फ्लू या छाती की मांसपेशियों में खिंचाव है। UP News

यह भी पढ़ें: Orange Alert for Heavy Rain : हिमाचल के 5 जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट