Suspected Drone In Ayodhya, (आज समाज), लखनऊ: राम नगरी अयोध्या में एंटी-ड्रोन सिस्टम (Anti-drone systems) ने एक संदिग्ध ड्रोन को उस समय ढेर कर दिया, जब वह भीड़ के ऊपर उड़ रहा था। पुलिस के अनुसार वारदात सोमवार की है। अधिकारियों ने कहा है कि यह भगदड़ मचाने की शरारत हो सकती है। उन्होंने बताया कि रामलला के दर्शनार्थ जब राम मंदिर परिसर में सोमवार शाम को भारी भीड़ थी, उस समय उड़ता हुआ गेट नंबर-3 पर पहुंच गया था।
आरोपी की की जा रही तलाश
सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध ड्रोन पर नजर पड़ने के बाद सुरक्षा कर्मी अलर्ट हो गए और उसे मार गिरा दिया। उसके तुरंत बाद बम स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया और ड्रोन की जांच की गई। अयोध्या पुलिस ने बताया कि ड्रोन कैमरा उड़ाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।
भगदड़ मचाना हो सकता है इरादा
पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि भगदड़ मचाने के इरादे से ड्रोन उड़ाया गया हो सकता है। बता दें कि राम मंदिर क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर बैन है। हवाई जहाज तक को मंदिर के ऊपर से उड़ने की अनुमति नहीं है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है कि 17 फरवरी की शाम लगभग सात बजे राम मंदिर परिसर स्थित प्रतिबंधित क्षेत्र में में जानबूझकर ड्रोन कैमरे को उड़ाया गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस शरात को अंजाम दिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
अपनी तरफ खींच लेता है एंटी-ड्रोन सिस्टम
बता दें कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण अयोध्या में भी इन दिनों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है और आरोपी ने यही सोचकर भीड़ के ऊपर ड्रोन उड़ाकर साजिश रची होगी ताकि भगदड़ मचे और ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। हालांकि यह भी कहा गया है कि ड्रोन आसपास किसी शादी समारोह से जुड़ा हो सकता है। पूरी जांच के बाद ही सच सामने आाएगा। बता दें कि एंटी-ड्रोन सिस्टम ढाई किलोमीटर के रेडियस में उड़ रहे किसी भी ड्रोन को अपनी तरफ खींच लेता है।
यह भी पढ़ें : Ayodhya Deepotsav News: अयोध्या में दीपोत्सव आज, रामनगरी में 25 लाख दीये जलाने का लक्ष्य, सीएम योगी का सबको न्योता