UP News: यूपी में ट्रेन को पलटाने की साजिश का सिलसिला जारी, पथराव भी किया, 3 आरोपी पकड़े

0
91
UP News यूपी में ट्रेन को पलटाने की साजिश का सिलसिला जारी, पथराव भी किया, 3 आरोपी पकड़े
UP News : यूपी में ट्रेन को पलटाने की साजिश का सिलसिला जारी, पथराव भी किया, 3 आरोपी पकड़े

Conspiracy To Derail Train, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रेलगाड़ियों को पलटाने की साजिश के मामले सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है। अब ट्रेन पर पथराव की घटना भी सामने आई है। ट्रेनों को पलटाने की साजिश की ताजा घटना गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच की है। यहां 10 सितंबर की रात को रेलवे लाइन पर तीन मीटर तक गिट्टियां रख दी गई थीं। वहीं प्रयागराज-बलिया पैसेंजर के इंजन पर पथराव की घटना सामने आई है।

  • रेलवे लाइन पर 3 मीटर तक रख दी थी गिट्टियां

विस्फोट से उड़ाने की घटना भी आ चुकी है सामने

गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस में विस्फोट करने की साजिश का मामला सामने आया था। वहीं इसी सप्ताह हरदोई में बिजली शॉट सर्किट के जरिए ट्रेन को ब्लास्ट कराने की साजिश रची गई थी। दो दिन पहले कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस बिजली खंबे के केबल से टकराई थी। हालांकि गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ है।

गिट्टियां से होकर गुजर गई पैसेंजर ट्रेन

गाजीपुर सिटी और गाजीपुर घाट स्टेशन के बीच ओवरब्रिज के नीचे रेलवे पटरी पर लगभग तीन मीटर तक गिट्टियां रख दी गईं थी। बुधवार रात रात 9.15 बजे प्रयागराज बलिया पैसेंजर ट्रेन इन्हीं गिट्टियां से होकर गुजर गई। लोको पायलट को गिट्टियां रखने का अहसास हुआ। इसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रेन के इंजन पर पत्थर भी मारा।

लोको पायलट ने घाट स्टेशन पर पहुंचने पर घटना की जानकारी मेमो में दी। घटना के संबंध में  स्टेशन मास्टर पवन कुमार ने आरपीएफ गाजीपुर सिटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। इसके बाद बुधवार रात को ही मामले में आरपीएफ ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आरोपी ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

आरपीएफ से जानकारी के बाद जनपद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया। दूसरी तरफ मामले में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई। इस बीच बुधवार रात को सूचना मिली कि 3 लड़के हर रोज रात करीब 9 बजे घटनास्थल के पास आकर बैठते हैं और नशा करते हैं। इसी आधार पर टीम ने तत्काल रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार किया।

ये हैं तीनों आरोपी, कबूला अपराध

तीनों आरोपियों की की पहचान दानिश अंसारी (18), सोनू कुमार (20) और आकाश कुमार (22) के रूप में हुई। गुरुवार को तीनों को रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष तीनों को पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तीनों शहर कोतवाली क्षेत्र के चक फैज छतरी निवासी हैं। आरपीएफ के मुताबिक पूछताछ में तीनों ने बताया कि कुछ दिनों से रोजाना रात 9 बजे के आसपास आकर रेलवे पटरी किनारे नशा करते थे। तीनों ने गांजे के नशे के कारण और मजा लेने के लिए पटरी पर गिट्टियां रख दी थीं और ट्रेन आने पर इंजन पर पथराव किया था।