UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर में टक्कर, 8 की मौत, 19 घायल

0
193
UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर में टक्कर, 8 की मौत, 19 घायल
UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस-टैंकर में टक्कर, 8 की मौत, 19 घायल

Road Accident In Uttar Pradesh, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर स्लीपर बस के टैंकर से टकराने के कारण 8 लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए। बस दिल्ली जा रही थी और उसमें ज्यादार लोग लखनऊ के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना शुक्रवार को कन्नौज के सकरावा थाना क्षेत्र के औरैया बॉर्डर पर मिश्राबाद गांव के पास हुई। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने हादसे में आठ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।

बस ड्राइवर को आ गई थी नींद

अमित कुमार आनंद ने बताया कि हादसे में 19 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। बस आगे चल रहे यूपीडीए के पानी के छिड़काव वाले टैंकर से टकराने के बाद खाई में गिर गई और पलट गई। बताया जा रहा है कि बस चलाते समय ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसकी वजह से टक्कर हुई। दुर्घटना के तुरंत बाद उसी रास्ते से जा रहे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने अपना काफिला रुकवाया और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने यूपीडा समेत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दुर्घटना की जानकारी दी।

दुर्घटना की सुचना के बाद  कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत भी  मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। अन्य यात्री जो घायल नहीं हुए थे, उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। केंद्र सरकार ने दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पोस्ट किया, कन्नौज में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।

ये भी पढ़ें : Drought: दुनिया की 75 फीसदी आबादी पर अगले 25 साल में सूखे का खतरा