UP News: अमरोहा में हार्ट अटैक आने से यूकेजी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय बच्ची की मौत

0
255
UP News अमरोहा में हार्ट अटैक आने से यूकेजी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय बच्ची की मौत
UP News : अमरोहा में हार्ट अटैक आने से यूकेजी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय बच्ची की मौत

UKG Girl Student Died Of Heart Attack, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हार्ट अटैक आने से यूकेजी में पढ़ने वाली 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना अमरोहा जिले की हसनपुर तहसील सकरगढ़ी गांव की है। जानकारी के मुताबिक तनवीर अहमद की 5 वर्षीय बेटी इफ्फत पास के ही एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी। शनिवार को वह स्कूल गई थी। इस बीच छुट्टी के वक्त अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़ी।

स्कूल प्रबंधन ने बच्ची के परिजनों को सूचित किया। घर वाले स्कूल पहुंचे और बच्ची को लेकर गांव के ही एक डाक्टर के पास ले गए। वहां से डाक्टर ने बच्ची को गजरौला के हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक डॉक्टर ने छात्रा की हार्ट अटैक के चलते मौत की बात कही है।