UP News: लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका

0
352
UP News लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका
UP News : लखनऊ में 3 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के फंसे होने की आशंका

Lucknow Building Collapse, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थोड़ी देर पहले बड़ा हादसा हो गया है। यहां ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई और हादसे के बाद 10 लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि करीब 10 लोग अंदर हो सकते हैं। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग में कई कंपनियों के गोदाम बने हुए थे और शनिवार को बेसमेंट में काम चल रहा था। इस दौरान अचानक इमारत टेढी हुई। जब तक लोग कुछ समझ पाते पूरी बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।

हादसे के बाद अफरातफरी

अचानक तीन मंजिला ध्वस्त होने के बाद अफरातफरी मच गई और आसपास के लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया। इस बीच, दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस अमला व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया। हादसे के बाद से जुड़े वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कई मजदूर जमीन पर घायल पड़े दिख रहे हैं। आसपास अफरातफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि एक युवक की मौत हो गई है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।